VIDEO: SIMI के 8 फरार आतंकी मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सिमी के 8 आतंकवादी जेल से फरार हो गए थे। एक पुलिसकर्मी के हाथ-पैऱ बांध दिए और दूसरे जेल प्रहरी की हत्या करके फरार होने में सफल हो गए थे।
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से रविवार की रात फरार हुए सिमी के 8 आतंकी अचारपुरा क्षेत्र के पास मनीखेड़ा में घेर लिए गए। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सभी 8 आतंकी ढेर कर दिए गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के भागने के बाद राजधानी और आसपास के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। सूत्रों से जब पुलिस को सूचना मिली तो पूरा पुलिस अमला अचारपुरा के पास मनीखेड़ा पहुंच गया और मौके पर ही 8 आतंकी घेर लिए गए थे। बताया जाता है कि जिस जगह मुठभेड़ हुई, वो भोपाल सेंट्रल जेल से मात्र 10 किमी दूर है।
ऐसे भागे थे आतंकवादी
आतंकियों ने पहले हेड गार्ड शंकर सिंह की हत्या कर दी थी। उनका गला रेत दिया। हमले के लिए स्टील की प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल किया इसके बाद जेल में ओढने के लिए मिली चादर की रस्सी बनाई। उसी के सहारे दीवार फांदी। बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ आतंकी वे भी हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे। उन्हें पकड़ कर यहां लाया गया था।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/8-simi-terrorist-escaped-from-bhopal-central-jail-no-clue-till-now-1432048/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ें: डॉक्टर बनना चाहता था ये SIMI आतंकी, पीएम मोदी को दे चुका था धमकी
सभी आतंकियों को भोपाल जेल में रखा गया था। 2 अक्टूबर 2013 से सात कैदी भागे थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में जितने भी सिमी के आतंकी अन्य जेलों में थे उन्हें सबको एक जगह लाया गया। सभी को कड़ी सिक्युरिटी वाले भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया। यहां सिमी के 30 आतंकी रखे गए। इन्हीं में से 8 आतंकी भागे हैं।
खंडवा जेल से भी भागे थे
बताया जा रहा है कि जेल से फरार हुए आठ आतंकवादियों में 2 अक्टूबर 2013 में खंडवा जेल से भाग चुके थे। इसके बाद उन्हें पकड़कर भोपाल जेल में शिफ्ट किया गया था। सभी को कड़े सुरक्षा प्रबंध वाली भोपाल सेंट्रल जेल में रखा था। यहां सिमी के 30 आतंकी थे। इन्हीं में से ये 8 आतंकी भागे हैं।
यह हैं खुंखार आतंकवादी
खालिद, मजीद, शेख मुजीब,अकील खिलजी, जाकिर, महबूब, अमजद और सलिक। इनमें से
खंडवा जेल से सिमी के छह आतंकी अबू फैजल खान, एजाजुद्दीन अजीजुद्दीन, असलम अय्यूब, अमजद, जाकिर, शेख महबूब और आबिद मिर्जा फरार हो गए थे। आबिद को थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। खंडवा में ये आतंकी जेल के बाथरूम की दीवार फांदकर भागे थे।
href="http://www.patrika.com/news/bhopal/eight-simi-terrorists-escape-from-bhopal-central-jail-1432032/" target="_blank" rel="noopener">EXCLUSIVE: चार माह पहले ही SIMI ने बना ली थी प्लानिंग, दिवाली थी टारगेट
जेल तोड़ने में माहिर रहा है ये आतंकी
डॉक्टर उर्फ़ अबू फैजल भोपाल सेंट्रल जेल से भागने की घटना का मास्टर माइंड है। अबू फैजल जेल ब्रेक करने में माहिर है, वाही स्लीपर सेल बनाने का काम करता था। डेढ़ साल पहले तिहाड़ जेल से भोपाल जेल शिफ्ट किया गया था। मुंबई का रहने वाला है अबू फैजल। आंध्राप्रदेश, कर्नाटक, एमपी, महाराष्ट्र में स्लीपर सेल का प्रमुख है फैजल।